कल्लाकुरिची। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की।
इस मामले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब (Illegal Liquor) की जांच में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था।
मामले की जांच करेगी CBCID
कल्लकुरिची कलेक्टर एमएस प्रशांत के मुताबिक अब तक 109 लोग भर्ती किए गए हैं, जिनमें से 30 की मौत अकेले कल्लकुरिची में हुई है। तीन को छोड़कर बाकी सभी का पोस्टमार्टम हो चुका है। जीवन रक्षक प्रणाली के साथ एम्बुलेंस समेत सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं।
जहरीली शराब से अब तक 32 की मौत, पांच थानेदार समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित
जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। सलेम और त्रिची समेत नजदीकी जिलों से डॉक्टर और विशेष मेडिकल स्टाफ यहां मौजूद हैं। पोस्टमार्टम के लिए तुरंत फोरेंसिक टीम को भी तैनात कर दिया गया है। सीबीसीआईडी ने जांच अपने हाथ में ले ली है। एक व्यक्ति हिरासत में है।