शिमला। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona) तेजी से पैर पसार रहा है। इसी बीच खबर आ रही है की हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विद्यालय में एक साथ 36 कोरोना संक्रमित (Corona Positive) मिलने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में स्कूल को 12 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ये कोरोना विस्फोट लाहौल के केंद्रीय विद्यालय में हुआ है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने 12 जुलाई तक बंद का आदेश जारी कर दिया है।
सरकार ने बदला बूस्टर डोज का नियम, अब इतने महीने बाद लगवा सकेंगे
पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13086 केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान 19 लोगों ने महामारी में अपनी जान गंवाई है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,456 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव केस 1,14,475 हो गए हैं।