Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब में AAP ने पूरा किया वादा, 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू

electricity

electricity

चंडीगढ़। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने जनता को चुनाव से पहले दी हुई गारंटी को पूरा करते हुए शुक्रवार से 300 यूनिट बिजली ( electricity ) माफी की योजना लागू कर दी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। मार्च में सरकार बनने पर मुख्यमंत्री ने इस काम शुरू किया।

मुख्यमंत्री ने पिछले माह ऐलान किया था कि पंजाब में 01 जुलाई से मुफ्त बिजली योजना लागू हो जाएगी। मान ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ ट्वीट किया है कि दिल्ली के बाद पंजाब देश का दूसरा राज्य बन गया है जहां मुफ्त बिजली दी जाएगी।

SC ने नूपुर शर्मा को लगाई फटकार, कहा- टीवी पर पूरे देश से माफी मांगे

पंजाब के जेल एवं खनन मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट में कहा है कि आज पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन है। केजरीवाल की पहली गारंटी लागू होने जा रही है। पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चढ्ढा ने कहा कि पंजाब में प्रत्येक घर को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार।

Exit mobile version