एथेंस। ग्रीस में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच बुधवार तड़के हुई टक्कर (Trains Collision) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग हुए हैं । यह हादसा एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद यात्री ट्रेन में आग लग गई। ग्रीस रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
एक यात्री ने सरकारी समाचार प्रसारक ईआरटी को बताया कि वह अपने सूटकेस से ट्रेन की खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहा। ट्रेन में करीब 350 लोग यात्रा कर रहे थे।
गर्मी में लग सकता है महंगाई का ‘करंट’, बिजली दरों में 23 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर
घायलों को लारीसा शहर के अस्पताल में भेजा गया है। चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।