वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को विमान से आये एक यात्री के पास से 33 लाख का सोना चेकिंग के दौरान बरामद हुआ।
यात्री 660 ग्राम सोना को मिक्सर ग्राइंडर में छुपाकर ला रहा था। कस्टम विभाग के अफसरों ने यात्री से देर तक पूछताछ के बाद विशेष सीजीएम कोर्ट में पेश किया।
बांदा जेल से हटाया गया पुराना स्टाफ, मुख्तार सेल के नए स्टाफ पर रहेगी खुफिया नजर
एयरपोर्ट के अफसरों के अनुसार पूर्वाह्न में शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 बाबतपुर एयरपोर्ट पर आया। विमान से आये यात्रियों और उनके सामानों की चेंकिग हो रही थी।
इसी दौरान बिहार के चम्पारण निवासी विजय भगत नामक यात्री के सामान की चेकिंग के दौरान मिक्सर ग्राइंडर में सोना मिला। सोने का वजन कुल 699.900 ग्राम और कीमत लगभग 32,89,530 आंकने के बाद सोना बरामद कर नियमानुसार यात्री के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने यात्री को 14 दिन के लिये जेल भेज दिया।