पटना। बिहार के खगड़िया जिले के टॉवन थाना इलाके में महात्मा गांधी मार्ग स्थित बंधन बैंक (Bandhan Bank) में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ आधा दर्जन बदमाश बैंक में घुसे और सभी को हथियारों के बल पर अपने कब्जे में लिया और करीब 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर उसे घायल किया फिर बैंक के अंदर घुसे। कैश काउंटर पर रखे 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई
घटना की खबर मिलते ही सदर SDPO सुमित कुमार समेत कई थानों की पुलिस बैंक पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बैंक में लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। सदर SDPO सुमित कुमार का कहना है कि बैंक में मौजूद लोगों के साथ भी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और बैंक से 35 लाख रुपये कैश लेकर बदमाश भागे। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
बैंक संचालक से तमंचे के बल पर पचास हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस
बैंक के कैशियर ने बताया कि चार लुटेरे काउंटर के अंदर दाखिल हुए। हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और तिजोरी की चाबी भी छीन ली। उसके बाद काउंटर और तिजोरी में रखे सारे रुपये लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात में शामिल बदमाशों की संख्या छह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे से पहले दो लोग बैंक के अंदर आए और फिर चार आए।
बंदूक की नोक पर बैंक में डकैती, दो किलो सोना व लाखों रुपए लूटकर बदमाश फरार
इसके बाद सभी अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर ग्राहकों पर तान दी, फिर बैंक कर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट करने लगे। इससे कुछ ग्राहक जख्मी भी हुए हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।









