उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36 नये मामले मिले हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 76 रही।
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। एक दिन में कुल 2,48,152 सैम्पल की जांच की गयी है तथा अब तक कुल 6,57,50,787 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36 नये मामले आये हैं। प्रदेश में इस अवधि में 76 लोग तथा अब तक कुल 16,85,049 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने का प्रतिशत 98.6 रहा है। प्रदेश में कोरोना के अभी 664 एक्टिव मामले हैं।
अमित शाह ने एक बार फिर भाजपा को विजयी बनाने का जनता से मांगा आशीर्वाद
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 6,16,417 वैक्सीन की डोज दी गयी है। कल तक पहली डोज 4,06,31,196 तथा दूसरी डोज 77,92,225 लगायी गई हैं। अब तक कुल 4,84,23,421 डोजें लगायी गयी हैं।