सुलतानपुर। जिला प्रशासन ने सोमवार को अपराधी शशिवीर सिंह और राहुल सिंह की चार करोड़ 57 लाख की संपत्ति सीज (Property Seized) की है। इस कार्रवाई को लेकर अपराधियों और माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला प्रशासन ने कोतवाली नगर के चुनहा पयागपट्टी क्षेत्र के अमिलिया कला निवासी शशिवीर सिंह उर्फ गोलू और राहुल सिंह उर्फ प्रवीण सिंह ने अपराध से तकरीबन चार करोड़ 57 लाख की संपत्ति अर्जित कर रखी थी।
इस पर जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता के आदेश पर एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई की है। एसडीम सदर सीपी पाठक ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है।