उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा इलाके सीतापुर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की बीच हुई टक्कर के बाद दोनों पलट गये, जिससे चार श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई , करीब 30 घायल हो गए।
सभी को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया डॉक्टरों ने उनकी गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया जबकि दो लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। कल देर रात सभी श्रद्धालु बाराबंकी जिले के मंजीठा गांव स्थित नागदेवता मंदिर के दर्शन करने आ रहे थे।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के अनुसार सीतापुर जिले के संदना क्षेत्र के बगुलापारा, हन्नीखेड़ा और जानकीपुर गांवों के तकरीबन 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर बाराबंकी के मंजीठा में स्थित नागदेवता के मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे।
भूकंप के झटकों से कांपा उत्तराखंड, जानमाल का नुकसान नहीं
उन्होंने बताया ट्रैक्टर देवां थाने के मित्तई गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली और ट्रक दोनों पलट गए। अचानक हुए इस हादसे से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली के नीचे श्रद्धालु दब गए. जेसीबी की मदद से इन्हें निकाला जा सका। ट्रक का ड्राइवर भी घण्टों केबिन में फंसा रहा और बड़ी मुश्किल से उसे निकाला जा सका । उन्होंने बताया कि मृतकों में मायादेवी पत्नी गणेश (50) निवासी बगुलापारा, संतोष कुमार पुत्र शिवकुमार(30 ), वीरेंद्र कुमार पुत्र राम विलास(25 ), छोटू पुत्र मटरू (35 ) सभी सीतापुर जिले के संदना इलाके के बगुलापारा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सतरिख क्षेत्र के मंजीठा गांव में हर वर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा से बड़ा मेला लगता है,जिसमें आस-पड़ोस के जिलों के हजारों श्रद्धालु दर्शन करने व दूध चढ़ाने आते हैं।