प्रयागराज। संगम नगरी में बारिश के कारण एक मकान की बालकनी भरभरा कर गिर ( Balcony Collapse) गई जिसमें 4 लोगों की जान चली गई जबकि आधा दर्जन लोग इसके नीचे दब गए। बालकनी के मलबे में दबे चार लोगों की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। प्रयागराज के डीएम, एसएसपी के साथ तमाम आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। मामला मुट्ठीगंज के हटिया चौराहे का है।
दरअसल, सोमवार की दोपहर को अचानक तेज बारिश हुई और हटिया चौराहे पर एक जर्जर मकान की बालकनी टूटकर गिर ( Balcony Collapse) गई। उस मकान के नीचे खाने-पीने और नाश्ते की दुकान है। उस दुकान के बाहर खड़े करीब आधा दर्जन लोग वहीं मलबे में दब गए।
लोगों के मुताबिक, मलबे में दबकर मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एसआरएन अस्पताल के डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
Lulu Mall में इस बार महिला ने पढ़ी गई नमाज, सामने आया वीडियो
वहीं, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस के लोगों ने रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित निकाला।
हालांकि, प्रयागराज के डीएम संजय खत्री ने किसी मौत से इनकार किया है। घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं, एसआरएन अस्पताल के प्रिंसपल डॉक्टर एसपी सिंह ने 4 लोगों की मौत की भी पुष्टि की है। मौके पर फायर ब्रिगेड, कई एंबुलेंस भी पहुंची। जेसीबी के जरिए मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया है।