Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौत की झपकी! बस और कार में भीषण टक्कर, 4 कांवड़ियों की मौत

bus and car collision

bus and car collision

बिजनौर। जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई तथा 4 कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी कांवड़िए इको कार से फर्रुखाबाद जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार की टक्कर रोडवेज बस (bus and car collision) से हो गई।

कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर ऋषिकेश स्थित नीलकंठ के मंदिर में चढ़ाने गए हुए। वहीं से सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। ​​​​हादसा ​​​मंडावली थाना क्षेत्र के मुसेपुर के पास हुआ है।

कार के ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक कार के ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। बैलेंस खोने के कारण कार अचानक से बस के सामने आ गई थी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। चार घायल कांवड़ियों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर होने के बाद कार सवार कुछ कांवड़िए उछल कर बाहर गिर। कुछ कार के अंदर ही फंसे रहे। बहुत मुश्किल से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

फर्रुखाबाद के राजेपुर के रहने वाले सच्चिदानंद शुक्रवार की शाम हरिद्वार गंगाजल लेने निकला था। उसके साथ कार में अमित और विपिन निवासी ग्राम महेशपुर, पवन, धर्मेंद्र, सुमित, मंजीत, रोहित भी सवार थे।

तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत

शनिवार को सभी ने ऋषिकेश में नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक किया और रात में अपने गांव लौट रहे थे। उनकी कार बिजनौर में मंडावली थाना क्षेत्र के मुसेपुर के पास पहुंची थी कि रूहेलखंड डिपो की रोडवेज बस (UP 32 MN 9894) ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार

बस बरेली से हरिद्वार जा रही थी। रोडवेज बस के यात्रियों को दूसरी बस से उनकी मंजिल की ओर भेजा गया है। बस में सवार किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हादसे में कार सवार सच्चिदानंद, मंजीत, सुमित और अशोक की मौत हो गई।

Exit mobile version