अमेरिका में एक बार फिर सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) से हड़कंप मच गया है। खबरों के अनुसार, सोमवार (28 जुलाई) शाम न्यूयॉर्क के सेंट्रल मैनहट्टन स्थित 44 मंजिला इमारत में उस समय अफरा तफरी मच गइ्र जब एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी (Shooting) की, जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस के मुताबिक, शेन तमुरा नाम का 27 वर्षीय शख्स शाम करीब 6:30 बजे बंदूक लेकर इस 44 मंजिला इमारत में घुसा।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उसके पास हैंडगन रखने का लाइसेंस भी था। न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट को सोमवार शाम पार्क एवेन्यू स्थित इस इमारत से गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।