बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन (Raghunathpur Railway Station) के पास रात 9.35 बजे नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North-East Express) की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 4 लोगों की मौत खबर है, जबकि करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और 20 गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं, बिहार सरकार और रेलवे ने मारे गए लोगों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North-East Express), दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन (Kamakhya Station) जा रही थी। इस दौरान बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।
बक्सर में डीरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली से कामाख्या जा रही थी ट्रेन
बिहार सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कल रात (बुधवार) बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन (North-East Express) के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
वहीं, रेल हादसे पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।