कोलंबिया। कोलंबिया में बुल फाइट के दौरान स्टेडियम की छत ढहने ( stadium roof collapse) से 4 लोगों की मौत हाे गई। इनमें एक 18 माह का बच्चा भी शामिल है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। इनमें 30 की हालत गंभीर हैं। यह हादसा टोलिमा राज्य के एल स्पिनल शहर में हुआ।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गोस्तवो पेट्रो ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब लकड़ी के स्टेडियम की छत ढही तब वहां 800 लोग बैठे थे। वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही तीन मंजिल स्टेडियम का एक हिस्सा गिरा, वहां भगदड़ मच गई।
टेक्सटाइल फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू
टोलिमा के गवर्नर जोस रिकॉर्डो ओरोज्को ने स्थानीय ‘ब्लू रेडियो’ से कहा कि मरने वालों में एक नवजात समेत दो महिलाएं, एक पुरुष शामिल है।