मीरजापुर। अहरौरा पुलिस ने शनिवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान क्षेत्र से एक स्कार्पियो में लदी 40 पेटी (480 शीशी) अवैध अंग्रेजी (Liquor) बरामद की। जबकि चालक सहित दो व्यक्ति भागने में सफल रहे।
प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर सिंह ने क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान सड़क पर आ रही एक स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया। स्कार्पियो चालक व वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति वाहन को रोक भाग निकले।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से रखी गई अंग्रेजी शराब (Liquor) रायल स्टेज की 17 पेटी, ब्लैंडर प्राइड की12 और रेड लेबल की 11 पेटी बरामद हुई। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।