हमीरपुर। शनिवार को साथियों के साथ बेतवा नदी (Betwa River) नहाने गया गांव निवासी छात्र डूबा (Drowned) गया। इसकी तलाश में गोताखोर जुटे हैं। अभी तक उसका पता नहीं चलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ललपुरा थानाक्षेत्र के पौथिया गांव निवासी जितेंद्र (20) पुत्र देशराज सैनी निवादा गांव के अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह गांव निवासी अपने छह छात्रों के साथ शनिवार को बेतवा नदी किनारे सहुरापुर टैंक के पास नहाने गया था। टैंक के पास अत्यधिक गहराई होने से वह गहरे पानी में पहुंच गया।
छात्र डूबने (Drowned) पर उसके साथियों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची ललपुरा पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची। मौके पर गोताखोर उसे ढूंढने में लगे हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
परिजनों ने बताया कि जितेंद्र बीए द्वितीय वर्ष में निवादा से पढ़ाई कर रहा था। अपने पिता का इकलौता बेटा था, उसके एक बहन है। उसका पिता देशराज सैनी अवतार मेहर बाबा विद्यालय में बस चालक है।