बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अवध अकादमी स्कूल (Avadh Academy School) में 40 बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यहां एक स्कूल (Avadh Academy School) की पहली मंजिल की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से कम से कम 40 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।
बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पांच छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सिंह ने बताया कि यह घटना अवध अकादमी स्कूल (Avadh Academy School) में हुई, जो एक निजी संस्थान है। सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे पहली मंजिल की बालकनी पर एकत्र हुए थे।
नेपाल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी UP नंबर की बस नदी में गिरी, 14 की मौत
सीएम योगी (CM Yogi) ने हादसे को संज्ञान में लेते हुए उचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।