झांसी थाना बबीना पुलिस द्वारा को ट्रक में क्रूरूरता पूर्वक अवैध रूप से ले जाए जा रहे 40 गौवंश बरामद किए गये हैं। पुलिस ने ट्रक को छोड़कर भागने वाले ट्रक चालक व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार को थाना बबीना पुलिस को टोल प्लाजा बबीना हाईवे से ट्रक द्वारा अवैध रूप से गौवंश ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल बबीना की पुलिस टीम द्वारा गौरक्षा दल के सदस्यों के सहयोग से ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया।
यह देख ट्रक चालक द्वारा तेजी से चलाकर गौरक्षक दल की स्कूटी क्रमांक यूपी 93 एबी 4064 में जान से मारने की नियत में कट मारकर गिरा दिया। इससे स्कूटी सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया तथा ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से भाग गये।
ट्रक क्रमांक यूपी 75-एटी-5257 से 40 गौवंशीय बछड़े बरामद हुए। थाना बबीना पुलिस ने भागे हुए लोंगों पर धारा 353/2021 धारा 307 व 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम 1960 व 207 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया।