मुरादाबाद। थाना गलशहीद क्षेत्र निवासी मोबिल कारोबारी ने सेल्समैन के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) और गबन के आरोप में बुधवार को केस दर्ज कराया है। कारोबारी का आरोप है कि सेल्समैन ने मोबिल खरीदने वाली फर्मों से लगभग 40 लाख रुपए भुगतान लेने के बाद रकम उनकी फर्म में जमा नहीं की।
गलशहीद के गांधी नगर निवासी शिवरतन शर्मा ने बताया कि वह एक नामचीन मोबिल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। गलशहीद क्षेत्र में ही नेशनल ऑटोमोबाइल नाम से उनकी फर्म है।
कारोबारी शिव रतन शर्मा ने बताया कि उनकी फर्म में पिछले चार साल से बिजनौर थानाक्षेत्र के नजीबाबाद थानाक्षेत्र के मोहम्मपुर उर्फ कोटकादर निवासी हिमांशु शर्मा बतौर सेल्समैन नौकरी कर रहा था। हिमांशु वर्तमान में कटघर थानाक्षेत्र के शिव गंगा नगर पीतल नगरी में रहता है।
कारोबारी का आरोप है कि हिमांशु ने मोबिल खरीदने वाली फर्मों से भुगतान लिया। जिसमें से करीब चालीस लाख रुपये शिव रतन की फर्म में जमा नहीं किए। उन्होंने जब बिलों को चेक किया तो उन्हें सेल्समैन की करतूत का पता चला। इसके बाद हिमांशु ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कटघर डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के मामले में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।