नई दिल्ली. देश में कोरोना संकट बरकरार है. पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,383 नए कोराेना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 507 संक्रमितों की मौत हो गई है. इससे पहले बुधवार को 42,015 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,652 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.
दैनिक भास्कर समूह के दफ्तरों पर IT की छापेमारी, जानें पूरा मामला
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 9 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार 987 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
योगी के मंत्री ने ली ‘भीष्म प्रतिज्ञा’, ‘जब तक कोरोना खत्म नहीं होगा, अन्न ग्रहण नहीं करुंगा’
41 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 21 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 77 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
संसद का घेराव करने के लिए आज जंतर-मंतर पहुंचेंगे किसान, शांतिपूर्ण प्रदर्शन की मिली इजाज़त
प्रमुख राज्यों के कोरोना अपडेट-
केरल– यहां बुधवार को 17,481 लोग संक्रमित पाए गए। 14,131 लोग ठीक हुए और 106 लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र– यहां बुधवार को 8,159 लोग संक्रमित पाए गए। 7,839 लोग ठीक हुए और 165 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली– दिल्ली में बुधवार को 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 61 लोग ठीक हुए और 4 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश– यहां बुधवार को 52 लोग संक्रमित पाए गए। 107 लोग ठीक हुए और 2 की मौत हुई।
गुजरात- राज्य में बुधवार को 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 61 लोग ठीक भी हुए।
राजस्थान– यहां बुधवार को 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और 55 लोग ठीक भी हुए।
मध्यप्रदेश– यहां बुधवार को 15 नए मामले सामने आए और 20 लोग ठीक भी हुए।