इराक में मंगलवार को कोरोना वायरस के 4172 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 387121 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि 67 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 9531 हो गयी है। इस बीच 4213 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या 316371 हो गयी है।
J&K : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी ढेर, SPO शहीद
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 24039 टेस्ट किए गए और फरवरी से लेकर अबतक कुल 2395387 टेस्ट किए जा चुके हैं।