नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में गुरुवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 41वीं बैठक होगी जिसमें इस कर व्यवस्था के लागू होने से राज्यों के राजस्व में हुए नुकसान की भरपायी के लिये मुख्य रूप से चर्चा होगी।
वर्चुअल हो रही बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
यूपी राज्यसभा यूपी चुनाव : पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम होंगे बीजेपी के उम्मीदवार
बैठक में जिन विकल्पों पर विचार किया जा सकता है, उनमें बाजार से कर्ज, उपकर की दर में वृद्धि या क्षतिपूर्ति उपकर के दायरे में आने वाले वस्तुओं की संख्या में वृद्धि शामिल है।