Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना संक्रमण से 49 दर्ज की गई मौतें

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार Varanasi, the number of corona infected crosses 10 thousand

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि देश में प्रति दस लाख आबादी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के 2,792 मामले हैं, जो वैश्विक औसत 3,359 से काफी कम हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की आज आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अमेरिका में प्रति दस लाख आबादी संक्रमण के 18,986 मामले, ब्राजील में 18,802 मामले, दक्षिण अफ्रीका में 10,610 मामले, स्पेन में 10,256 मामले, रूस में 6,886 मामले और ईरान में 4,499 मामले हैं।

दिल्ली हिंसा: उमर खालिद को यूएपीए के तहत गिरफ्तारी का डर, पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौत के मामलों की तुलना वैश्विक परिदृश्य से करते हुए कहा कि भारत में प्रति दस लाख आबादी कोरोना संक्रमण के कारण 49 मौतें दर्ज की गयीं जबकि वैश्विक औसत प्रति दस लाख आबादी 111 है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में प्रति दस लाख आबादी औसतन मौत के 611 मामले, ब्राजील में 582 मामले, अमेरिका में 573, मेक्सिको में 510, ईरान में 259, दक्षिण अफ्रीका में 242 और रूस में 119 है।

 

Exit mobile version