डेढ़ साल बाद पूरे जम्मू और कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जम्मू और कश्मीर प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी हुआ है। J&K में 5 अगस्त 2019 से 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद थी। इंटरनेट बहाली के इस आदेश के बाद अब J&K के लोग हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा- 4G मुबारक।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि 4G मुबारक! अगस्त 2019 के बाद पहली बार पूरे J&K में 4G मोबाइल डेटा सर्विस बहाल हुई। देर आए दुरुस्त आए।
4G Mubarak! For the first time since Aug 2019 all of J&K will have 4G mobile data. Better late than never.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 5, 2021
दरअसल, शुक्रवार (5 फरवरी) को अधिकारियों ने घोषणा की कि 5 अगस्त 2019 के बाद से आज पूरे जम्मू-कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं। ये घोषणा प्रमुख सचिव PDD और सूचना, रोहित कंसल ने एक ट्वीट के जरिए की। बता दें कि कंसल सरकार के प्रवक्ता भी हैं।
कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा में लगे सिपाही की राइफल चोरी, तीन निलंबित
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त, 2019 से ही इंटरनेट सेवा बंद थी। हालांकि, पिछले साल जनवरी को 2G सेवा बहाल की गई थी। लेकिन अब J&K प्रशासन द्वारा सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से पटरी पर लाने के लिए 4G इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले उधमपुर और गांदरबल में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा ‘ट्रायल बेसिस’ पर शुरू की गई थी। लेकिन बाकी जिलों में 2G इंटरनेट सेवा ही जारी थी। लेकिन आज से पूरे J&K में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।