रांची। झारखंड के रामगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां बुधवार को कोयला लदे ट्रक ने सात लोगों को रौंदा। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए वे नया नगर स्थित दशहरा मेला आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
पीटीआई के मुताबिक पतरातू के एसडीपीओ बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मरने वालों में दो महिलाओं और एक बच्चा भी शामिल है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि सात लोग रामगढ़ शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर हेहल गांव के पास रामगढ़-पतरातू राज्य राजमार्ग पर शाम करीब चार बजे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
धुमाकोट बस हादसे में 32 की मौत, 18 घायल, रेस्क्यू पूरा
वहीं हादसे से नाराज सैकड़ों स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हाई वे जाम कर दिया है। रामगढ़ के उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) मोहम्मद जावेद हुसैन (आईएएस) ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
एसडीओपी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं घायलों का रामगढ़ के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।