मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने कांग्रेस नेता सहित पांच लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस के मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी और उसके भाई सहित 5 आरोपियों के खिलाफ गलशहीद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने महानगर अध्यक्ष का बचाव करते हुए उन्हें बेकसूर बताया है।
पीएम मोदी बोले- रघुवंश बाबू की आखिरी चिट्ठी की भावना को पूरा करेंगे
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद में कांग्रेस नेता की दबंगई सामने आयी है। जहां उन्होंने एक महिला के साथ उसके घर जाकर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान महिला से जबरदस्ती का भी प्रयास किया गया।
महाराष्ट्र : मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझें-उद्धव ठाकरे
मुरादाबाद गलशहीद में महिला की एक दुकान है। यह दुकान कांग्रेस के नेता के पास किराए पर है। इस दुकान में नेता जी ने कबाब की दुकान खोल रखी है। महिला का कहना है कबाब की दुकान के कारण उनका ऊपर रहना मुश्किल हो गया है। महिला ने जब कांग्रेस नेता को कहा कि दुकान से धुआं उनके घर जाता है तो नेता ने महिला के घर जाकर दबंगई दिखाने लगे। नेता पर आरोप है कि जब लड़की ने विरोध करना चाहा तो रिजवान कुरैशी जान से मार देने की धमकी दी।
बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट शो छोड़ने की खबर निया शर्मा का आया रिएक्शन
वहीं, इस पूरे मामले ने जब कांग्रेस के कार्यकर्ता विनोद गुम्बर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सब झूठ है। हालांकि, ऐसा कोई मामला हुआ है तो उसकी जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ताकि लड़की को इंसाफ मिल सके। उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के साथ जा कर पीड़ित महिला के घर जा कर पूछताछ करेंगे और जो सम्भव होगा उसकी मदद करेंगे।