उत्तर प्रदेश की हरदोई हरदोई जनपद में अवैध शराब के कारोबार को समूल नष्ट करने के उद्देश्य से एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर प्रतिदिन अवैध शराब के धंधे में लिप्त कारोबारियो की गिरफ्तारी की जा रही हैं।
वही दूसरी ओर अवैध शराब के धंधे से अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाई की जा रही हैं । शुक्रवार को अवैध शराब के अंतर्जनपदीय गिरोह के चार तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई करते हुए 50 लाख की संपत्ति कुर्क की गई।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि टड़ियावां थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त चार तस्करों संडीला के मगरा निवासी मुकेश अवस्थी पुत्र जुगुल किशोर, लखनऊ के सेक्टर सी अलीगंज निवासी विजय गुप्ता उर्फ छोटू भैय्या पुत्र बालकुमार, लखनऊ के बंथरा क्षेत्र के चक अमावा निवासी हरिओम रावत पुत्र बुद्धिलाल और उन्नाव के सोहरामऊ क्षेत्र के बीकामऊ निवासी कैशव यादव पुत्र कमलेश कुमार द्वारा अवैध शराब द्वारा अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाई करते हुए जब्त किया गया । जब्त की गई सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये हैं।
मुकेश और उनकी पत्नी गुंजन की कृषि भूमि, हरिओम रावत की इको कार, विजय गुप्ता की स्विफ्ट कार एवं केशव यादव की ओमिनी कार खब्त की गई। एसएसपी ने बताया कि टड़ियावां व बेनीगंज पुलिस द्वारा यह कार्यवाई की गई। उन्होंने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की ।