योगीराज में वाहनों का अवैध कटान करने वाले सोतीगंज के कबाड़ियों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित कबाड़ी हाजी गल्ला पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
सोतीगंज के कुख्यात कबाड़ी हाजी गल्ला पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया था। तभी से वह फरार चल रहा है और उस पर कुछ दिन पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद भी हाजी गल्ला का कुछ पता नहीं चला।
पुलिस ने उस पर शिकंजा कसने के लिए कुर्की का नोटिस भी उसके घर पर चस्पा कराया है। अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। बताया जाता है कि उसने अदालत में भी सरेंडर करने की अर्जी लगाई हुई है।