मुरादाबाद। दो दिन पूर्व थाना पाकबड़ा क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से फरार (absconding) शातिर हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम पर 50 हजार का इनामी (Reward) हो गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने शनिवार को इनाम घोषित किया। इससे एक दिन पहले ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के उमरी कला निवासी हिस्ट्रीशीटर फहीम उर्फ एटीएम को सुरक्षा कारणों से कुछ दिन पूर्व ही बिजनौर जेल में शिफ्ट किया गया था। गुरुवार को हत्या के मामले में मुरादाबाद कोर्ट में उसकी पेशी थी। बिजनौर के दो सिपाही उसे पेशी के लिए मुरादाबाद लाए थे। रास्ते में फहीम ने पुलिसकर्मियों को इस बात के लिए राजी कर लिया कि वह दोनों उसे पत्नी से मिलवाने पाकबड़ा ले जाएंगे।
कोर्ट में बिना पेशी कराए ही दोनों सिपाही फहीम को कार में बैठाकर पाकबड़ा के हाशमपुर चौराहे पर स्थित फहीम के बहन नरगिस व बहनोई राशिद के मकान पर ले गए। वहीं पर उसकी पत्नी थी। फहीम ने दोनों सिपाहियों को मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में बैठा दिया और खुद पत्नी के साथ दूसरे कमरे में चला गया।
IAS पूजा सिंघल का CA गिरफ्तार, ED ने बरामद किए 19 करोड़ से अधिक रुपए
आरोपित फहीम और उसकी पत्नी वहां से भाग (absconding) निकले और दोनों सिपाहियों को उसी मकान में बंद कर दिया था। सूचना पाकर पुलिस ने दोनों सिपाहियों को बाहर निकाला।
इस मामले में आरोपित फहीम और दोनों सिपाहियों के खिलाफ पाकबड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। वारदात के बाद से आरोपी फहीम एटीएम की तलाश में सीओ क्राइम अशोक कुमार और सीओ कटघर आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की दस टीमें लगाई गई हैं। डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि फहीम एटीएम के बारे में आम नागरिक भी सूचना देकर उसे गिरफ्तार करा सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।