Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OMG! महिला के खाते में आए 57 करोड़, दिल-खोलकर किया खर्च, और फिर……

57 crores

57 crores came in the account of the woman

नई दिल्ली। किसी के खाते में एकदम से करोड़ों रुपये आ जाएं, वो खुशी में इससे घर-जमीन खरीद ले। लेकिन दिल खोलकर खर्च करने के दौरान उसे ये पैसे वापस करने का आदेश मिले, तो सोचिए उसका क्या हाल होगा। कुछ ऐसा ही हुआ आस्ट्रेलिया (Australia) की एक महिला के साथ। जिसके खाते में अचानक से 10.5 मिलियन डॉलर (57 crores से ज्यादा) आ गए थे। फिर जो हुआ वो वाकया बेहद ही रोचक है।

100 डॉलर की जगह भेजे 57 crores रुपये

दरअसल, क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Crypto।com ने गलती से एक ऑस्ट्रेलियाई महिला थेवामनोगरी मैनिवल (Thevamanogari Manivel) के खाते में 57 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डाल दी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला के खाते में फर्म को महज 100 डॉलर की राशि रिफंड करनी थी, लेकिन इसकी जगह 10.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की रकम ट्रांसफर हो गई। बड़ी बात यह रही कि इस फर्म को कई महीनों तक इसका पता ही नहीं चला।

7 महीने के बाद आया होश

Crypto.com को अपनी गलती का अहसास करीब 7 महीने के बाद हुआ। इसका पता चलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। फर्म ने मई 2021 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली इस मैनिवल के खाते में ये पैसा ट्रांसफर किया था और उसे इसका पता दिसंबर 2021 में चला। रिपोर्ट में बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में Foris GFS के नाम कारोबार करने वाली इस फर्म को एक पेमेंट फेल होने के चलते मैनिवल के खाते में 100 डॉलर वापस करने थे, लेकिन उसने इसकी जगह गलती से 10.5 मिलियन डॉलर ट्रांसफर कर दिए।

महिला ने दिल-खोलकर किया खर्च

अचानक से खाते में 57 crores रुपये आ जाना, थेवामनोगरी मैनिवल के लिए भी चौंकाने वाला था। लेकिन उसने इस बात की खबर किसी को कानों-कान नहीं होने दी। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रकम के एक हिस्से से मैनिवल ने उत्तरी मेलबर्न (North Melbourne) के पॉश क्रेजीबर्न (Craigieburn) इलाके में 1।35 मिलियन आस्ट्रेलियाई डॉलर में चार बेडरूम का एक लग्जरी घर खरीदा। हालांकि, आगे कोई अड़चन ना आए इसके लिए उसने इसे मलेशिया में रहने वाली अपनी बहन के नाम लिया। इसके अलावा मैनिवल ने यहां-वहां धड़ल्ले से इस रकम को खर्च किया।

फेमस सिंगर की सड़क हादसे में मौत, फिल्म जगत में छाई मायूसी

कंपनी को जब होश आया, तो उसके द्वारा ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरियन सुप्रीम कोर्ट में महिला और उसकी बहन थिलागवती गंगाडोरी के खिलाफ केस दर्ज कराया। कोर्ट से फर्म को मैनिवेल के खाते सीज करने का ऑर्डर मिल गया, लेकिन इस महिला ने खाते में आई रकम का बड़ा हिस्सा पहले ही खर्च कर दिया था। इसके बाद फर्म ने फिर कोर्ट से गुहार लगाई, जिसपर उसे उन खातों को भी सीज करने का ऑर्डर मिल गया जिनमें मेनिवेल ने रकम ट्रांसफर की थी।

घर बेचकर लौटाना होगा पैसा

बस इसके बाद एकदम से करोड़ों रुपये की मालकिन बनी मैनिवेल की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गईं। उसे पैसे लौटाने के नोटिस मिलने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में विक्टोरियन कोर्ट ने मैनिवेल की बहन के लिए डिफॉल्ट जजमेंट पास किया है। इसमें आदेश दिया गया है कि गंगाडोरी को जल्द से जल्द अपनी प्रॉपर्टी बेचकर क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म को पैसा लौटाना होगा। इसके साथ ही उसे 27,369.64 डॉलर की रकम ब्याज के रूप में भेजनी होगा। इसके बाद मौनिवेल और गंगाडोरी ने अपने वकीलों से कानूनी सलाह लेना शुरू कर दिया है और इस मुसीबत से बचने के प्रयास में जुट गई हैं।

Exit mobile version