Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भुट्टा भूनते समय फूस के घर में लगी आग, 6 मासूम बच्चे जिंदा जल गए

बिहार। अररिया जिले में भुट्टा पकाते समय उड़ी चिंगारी से एक घर में आग लग गयी. जिसमें भाई-बहन समेत छह बच्चे जिंदा जल गए। घटना जिले के पलासी प्रखंड के कबैया गांव में मंगलवार की दोपहर एक बजे की है।

मंगलवार दोपहर पलासी प्रखंड के कबैया गांव में भाई-बहन समेत छह बच्चे फूस के बने घर से छिपकर भुट्टा भून रहे थे। इसी दौरान उड़ी चिंगारी से घर में आग लग गई. आग लगते ही बच्चे घर में फंस गए और उन्हें निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। बच्चों का शोर सुनकर जब तक लोग पहुंचे तब तक वे सभी आग में जिंदा जल चुके थे ।

मासूम की हत्या कर सूखे तालाब में फेंका शव, गांव में मचा हड़कंप

ये बच्चे हुए हादसे का शिकार

मृतकों में युनुश का 5 वर्षीय बेटे अशरफ और 3 वर्षीय बेटी गुलनाज, मंजूर का 6 वर्षीय बेटा दिलवर, फारूक का 4 वर्षीय बेटा बरकस, मतीन का पांच वर्षीय बेटा अली हसन और तनवीर का 5 वर्षीय बेटा खुसनिहार शामिल है। घटना को लेकर ग्रामीणाें का कहना है कि खेलने के दौरान घटना घटी है।

किशनगंज में एक ही परिवार के छह जिंदा जले

बता दें कि इससे पहले बीते 15 मार्च को बिहार के अररिया से सटे जिले किशनगंज में भी घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत जिंदा जलने से हो गई थी। आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के गृह स्वामी और चार बच्चे जिंदा जल गए। मरने वालों में दो बेटियां भी शामिल है।  गैस सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर शव तक क्षत विक्षत हो गया। वहीं हादसे में मृत गृह स्वामी की पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गईं थी।

Exit mobile version