जिम्बाब्वे के साउथ-वेस्ट रीजन में एक प्लेन क्रैश (Plane Crash) की बड़ी घटना हुई। प्लेन में सवार भारतीय खनन व्यवसायी हरपाल रंधावा और उसके बेटे सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई है।
खबरों के अनुसार, एक भारतीय अरबपति और उसका बेटा उन छह लोगों में शामिल थे, जिनकी मौत तब हुई जब उनका निजी विमान तकनीकी खराबी के कारण दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में एक हीरे की खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया।
यह विमान मशावा के जवामाहांडे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रियोजिम के स्वामित्व वाला सेसना 206 प्लेन हरारे से मुरोवा में मौजूद हीरे की खदानों की ओर जा रहा था