Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच साल में शिक्षकों के वेतन में हुई 60 प्रतिशत की वृद्धि : सुशील

सुशील कुमार मोदी

सुशील कुमार मोदी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया है और पिछले पांच वर्ष में उनके वेतन में करीब 60 प्रतिशत की वृद्धि की है।

श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां स्व.रामदेव महतो की स्मृति में आयोजित ऑनलाइन शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में शिक्षकों के वेतन में करीब 60 की वृद्धि की गई है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस सरकार के 15 साल के कार्यकाल में जहां मुश्किल से 10 हजार शिक्षकों की बहाली भी नहीं हुई, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में तीन लाख 50 हजार शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

बुजुर्ग से रिश्वत लेते कैमरे कैद हुए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

श्री मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के कार्यकाल में मात्र 1500 मासिक मानदेय पर शिक्षा मित्रों को बहाल करने वाले एवं राजग सरकार में नियुक्त शिक्षकों की योग्यता को लेकर मजाक उड़ाने वाले आज उनके फर्जी पुरसाहाल बने हुए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चाई है कि कोरोना काल के दौरान वित्तीय संकट के बावजूद राज्य सरकार ने शिक्षकों के वेतन एवं कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में वायदे के अनुसार 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे शिक्षकों के मूल वेतन में न्यूनतम 2200 से 4000 रुपये का इजाफा होगा। वार्षिक व्यय आकलन के अनुसार, शिक्षकों की वेतन-वृद्धि पर सलाना 1950 करोड़ रुपये एवं ईपीएफ पर 815 करोड़ रुपये यानी 2765 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च सरकार वहन करेगी।

बाबरी मस्जिद के बराबर आकार की बनेगी नयी मस्जिद : ट्रस्ट

श्री मोदी ने कहा कि शिक्षकों को प्रोन्नति के अवसर, महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के अन्तर जिला और पुरुष शिक्षकों के परस्पर स्थानान्तरण, 180 दिन का मातृत्व और 15 दिन का पितृत्व अवकाश तथा तीन वर्ष की अवधि के लिए अध्ययन अवकाश के अलावा शिक्षकों के असामयिक निधन पर उनके आश्रितों को विद्यालय सहायक एवं परिचारी के पद पर नियोजन का प्रावधान भी किया गया है।

Exit mobile version