सोनभद्र। सोनभद्र जिले में शुक्रवार को स्वास्थकर्मी समेत 61 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1720 हो गई है।
योगी सरकार का एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव,ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस के उपाध्याय ने बताया आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 61 और कोरोना पाॅजिटिव मिले। इन संक्रमितों में दो ब्लड बैंक के और दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी के स्वास्थकर्मी भी है। इनके अलावा राबर्ट्सगंज क्षेत्र से 09 ,म्योरपुर क्षेत्र से 15 ,चोपन क्षेत्र से 22 ,नगवां से 06 ,घोरावल से दो व दुद्धी से 05 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।
लैंसेट जर्नल का दावा : रूसी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व कारगर
उन्होंने बताया कि 1720 संक्रमितों में सभी तक 1425 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 18 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अभी 277 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिसमें से 98 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।