Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा घेरने का ऐलान, प्रशासन अलर्ट

69 thousand teacher recruitment candidates

69 thousand teacher recruitment candidates

लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए आलमबाग थाने की पुलिस ने इको गार्डन की ओर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाया। मार्गों के परिवर्तन से सोमवार की सुबह अपने कार्यों पर निकले लोगों को खासा कठनाईयों को सामना करना पड़ा।

प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 69000 पदों पर भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने विधानभवन का घेराव करने का एलान किया है। अभ्यर्थियों ने आंदोलन को भीम आर्मी सहित कई संगठनों का समर्थन हासिल होने का दावा किया है।

भीम आर्मी के बुलावे पर कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया तो इको गार्डन के बाहर सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग की। पुलिस की ओर से हुई बैरिकेडिंग के कारण बड़ी संख्या में उधर से गुजरने वाले वाहनों ने अपना रास्ता बदला और दूसरे रास्तों से हो कर गुजरे।

पंजशीर में लहराया तालिबान का झंडा, NRF के चीफ कमांडर की भी मौत

इको गार्डन जाने वाले प्रमुख मार्गों, गीतापल्ली ढाल, जेल रोड चौराहे, आशियाना मार्ग पर पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही और इन सभी रास्तों को सुबह के वक्त बैरिकेडिंग कर रोका गया। आलमबाग थाने पर तैनात दरोगा अमरनाथ ने बताया कि इको गार्डन की ओर आने जाने वाले लोगों को रोका नहीं जा रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर प्रदर्शन को देखते हुए बैरिकेडिंग की गयी है।

बता दें कि, लखनऊ में बीते 78 दिनों से डेरा डाले 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सोमवार को वृहद प्रदर्शन करने का ऐलान किया। इसमें भीम आर्मी के संयोजक चंद्रेशखर सहित हजारों अभ्यर्थियों की उपस्थिति के कारण पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए बैरिकेडिंग किया।

Exit mobile version