लखनऊ। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी (GD) की ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने का मामला सामने आया है। यूपी STF ने इस मामले में जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) में गड़बड़ी के मामले में STF ने जिन आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनमें बिहार का विवेक कुमार सिंह शामिल है। विवेक को साल्वर बताया जा रहा है, जिसने अन्य अभ्यर्थियों की जगह एग्जाम दिया था।
इसके अलावा प्रयागराज का अभ्यर्थी केशवानंद, बिहार का साल्वर मनोज कुमार झा, बिहार का साल्वर राकेश कुमार यादव, गोरखपुर का सॉल्वर गुड्डू यादव व गोरखपुर के अभ्यर्थी मनोज यादव और गैंग लीडर गोरखपुर के रहने वाले अच्युतानंद यादव को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इन सभी आरोपियों को परीक्षा केंद्र सिंको लर्निंग सेंटर टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड लखनऊ से पकड़ा है। आरोप है कि इन सभी ने ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर के माध्यम से मोटी रकम वसूली है।
हीरा कारोबारी की 8 साल की बेटी ने त्यागा सांसरिक जीवन, हजारों लोगों की मौजूदगी में ली दीक्षा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इस गैंग से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है। पुलिस टीम को इस मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ की टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।