हमीरपुर। अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से आठ ट्रैक्टर और एक दर्जन मोटरसाइकलें बरामद की गई है। ट्रैक्टर छत्तीसगढ़ से चोरी कर लाए गए थे जिन्हें विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने की तैयारी थी।
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गहबरा बैरियर पर पुलिस कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रीवन गांव में स्वास्थ्य विभाग के उपकेन्द्र के पास छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से आठ ट्रैक्टर और 12 मोटरसाइकलें भी पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर रीवन गांव से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सात अपराधी दबोच गए है।
बताया कि कबौली नरैनी बांदा निवासी तौफीक उर्फ भोला पुत्र सलीम, नौशाद बक्स पुत्र इसरार बक्स, भाटिया सालेह पन्ना मध्यप्रदेश निवासी आरिफ खां, कम्हरिया मौदहा हमीरपुर निवासी बच्चू मुखिया उर्फ मुनीर अली पुत्र साबिर अली, शरीफउद्दीन पुत्र सुजाउद्दीन, मुकीमउद्दीन पुत्र फकरुद्दीन व शहीद खां पुत्र सलीम खां अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य है जो छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में चोरी की वारदातें की है। ये गैंग उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से चोरी के आठ ट्रैक्टर व एक दर्जन मोटरसाइकलें बरामद की गई है जिनकी कीमत 76 लाख रुपये है। इन वाहनों को बेचकर अवैध धन का विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की तैयारी थी।