Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में की सुसाइड, बागेश्नर बाबा की कथा से घर लौट रहे थे

7 members of the same family committed suicide

7 members of the same family committed suicide

पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या (Suicide) कर ली। कार में बैठकर माता-पिता और बच्चों ने जहर खा लिया। पुलिस ने सात शव बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सभी सातों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) करने वाला परिवार उत्तराखंड का बताया जा रहा है, जो पंचकूला में रहता था। मरने वालों में एक कपल और उनके तीन बच्चों के साथ परिवार के बुजुर्ग शामिल थे। जिस कार में सभी के शव मिले। उस कार का नंबर देहरादून का बताया जा रहा है। अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

परिवार उत्तराखंड का था, लेकिन उन्होंने पंचकूला के मकान नंबर 1204 के सामने देहरादून नंबर वाली कार में जहर खाया। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी सोमवार रात को मिली। जब रात को लगभग 11 बजे उन्हें एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक कार पंचकूला के सेक्टर-27 में खड़ी है, जिसके अंदर कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालकर उन्हें पंचकूला के सेक्टर 26 के एक प्राइवेट अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है और सभी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कार में 7 लोग थे। डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सभी अस्पताल लाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। मृतकों की पहचान देशराज मित्तल और प्रवीण मित्तल के साथ उनके परिवार के रूप में हुई।

किम जोंग को नाराज करना इन लोगों को पड़ा भारी, बीच सड़क पर गोली मारने की तैयारी

पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि प्रवीण ने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस शुरू किया था। उन्होंने अपने बिजनेस में खूब पैसा लगाया था। लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। ऐसे में बिजनेस में आए घाटे की वजह से प्रवीण का परिवार बुरी तरह से कर्ज में डूब गया था। उनके परिवार का गुजारा भी बेहद मुश्किल हो गया था। इसलिए परिवार ने खुदकुशी कर ली।

कथा से लौट रहा था परिवार

प्रवीण मित्तल अपने परिवार के साथ पंचकूला में आयोजित बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का कदम उठाया। पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया।

Exit mobile version