Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काबुल एयरपोर्ट पर माता-पिता से बिछड़ी 7 माह की बच्ची, तस्वीर वायरल

तालिबान के राजधानी काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा जमाए जाने के बाद वहां पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग किसी भी तरह से वहां से भागने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसी ही दिल को दहलाने वाली तस्वीर आई है जिसमें एक नवजात बच्ची एयरपोर्ट पर अपने माता-पिता से बिछड़ गई है।

राजधानी काबुल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बेहद दुखदायी है। काबुल एयरपोर्ट पर एक बकेट में सात महीने की बच्ची की रोती हुई तस्वीर वायरल हो रही है। बच्ची के माता-पिता के मुताबिक एयरपोर्ट पर अफरातफरी के दौरान बच्ची बिछुड़ गई।

सोशल मीडिया के जरिये परिवार वाले नवजात बच्ची को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं। परिवार वाले अब इस बच्ची को लगातार ढूंढ रहे हैं।

तालिबान ने नागरिकों को दी सांझा माफी, कर्मचारियों से काम पर लौटने का किया आग्रह

ऐसी ही एक तस्वीर करीब 2 साल पहले भी वायरल हुई थी। इस घटना ने एक सीरियाई बच्चे की याद दिला दी। कुर्दी मूल के तीन साल के एलन कुर्दी का शव समंदर के किनारे मिला था।

बच्चे का परिवार सीरियाई गृहयुद्ध से बचने के लिए एक नौका में तुर्की से ग्रीस जाने की कोशिश कर रहा था, पर नौका के डूबने से कुर्दी की मौत हो गई थी। तब यह फोटो बेहद वायरल हुई थी और यह मुद्दा दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था।

फिलहाल तालिबान के अफगानिस्तान में आ जाने से लोगों में दहशत है और बड़ी संख्या में लोग वहां से निकलने की फिराक में है। सड़क मार्ग हो या हवाई मार्ग हर तरह से निकलने की कोशिश में हैं।

Exit mobile version