लखनऊ| बीबीएयू की एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में पूछे गए 7 प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। अभ्यर्थियों की शिकायत है कि कई प्रश्नों में दिए गए विकल्प गलत हैं। अभ्यर्थियों की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि अभ्यर्थियों की आपत्ति के आधार पर समिति को जांच के लिए पूरा प्रकरण भेज दिया गया है।
बता दे सोमवार को विश्वविद्यालय में एलएलएम प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित परीक्षा थी।
ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी
विश्वविद्यालय को भेजे गए ई-मेल में अभ्यर्थियों ने लिखा है कि कुछ प्रश्नों के उत्तर एक जैसे ही हैं तो किसी प्रश्न में उत्तर ही गलत दिया गया है। इसके चलते वह परीक्षा के दौरान सही विकल्प नहीं सुन पाए। अभ्यर्थियों की मांग है कि उनको इन प्रश्नों के आधार पर बोनस अंक दिया जाए या फिर फिर उन प्रश्नों को हटाकर परीक्षा का बचे हुए अंकों पर आकलन किया जाए।