लखनऊ। वजीरगंज के मल्लाही टोला में बुधवार दोपहर बारिश में भीगते हुए खेलते-खेलते एक बच्ची नाली (Drain) में गिर गई। वह बहकर नाले में चली गई। देर रात तक दमकल की टीम गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल सका। परिजन रोते-बिलखते रहे। मल्लाही टोला निवासी इरफान मजदूरी करते हैं। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे बारिश हो रही थी। तभी उनकी सात साल की बेटी नशरा, बड़ी बेटी नाजिया व सबसे छोटा बेटा अयान बारिश में नहाते हुए खेल रहे थे। इसी दौरान घर के पास से गुजर रही एक बड़ी नाली में नशरा गिर गई। सभी बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे।
इरफान के साथ आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन नशरा का कुछ पता नहीं चला। कुछ दूरी पर ही नाली एक नाले (Drain) में जाकर मिलती है। उसी में नशरा गिर गई। नशरा की तलाश जारी है। एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची की तलाश में दमकल की टीम के साथ साथ अन्य विभाग भी लगे हैं। नाले में जाल भी डाला गया है। अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। मासूम की तलाश में नगर निगम की टीम भी लगी हुई है।
पैर फिसलने से गिरी
भाई और बहन की आंखों के सामने नशरा नाली (Drain) में बह गई। उसके भाई-बहन भी काफी सहमे और दुखी हैं। उन्होंने बताया कि बॉल लेने के लिए नशरा दौड़ी थी। काई लगी होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह नाली में जा गिरी।
पहले भी हो चुके है ऐसे हादसे
इसी नाले (Drain) में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके है। 7 अगस्त 2017 को रिवर बैंक कॉलोनी पास नाले के किनारे रहने वाले रिक्शा चालक जहीर का बेटा नावेद (4) खुले गहरे नाले में गिर गया था। लोग जब तक दौड़ते और उसे बचाने की कोशिश करते, तब तक तेज बहाव मासूम को बहा ले गया।
इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में स्थित अबरारनगर के नाले में डूबने से दो बच्चों शिफा और कासिम की डूबने से मौत हो गई थी। बारिश के बाद नाले में पानी भर गया था और इसी नाले में डूबने से दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। शहर में खुले नाले जानलेवा साबित हो रहे है।
सराफा डकैती कांड: एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार
नगर विकास मंत्री से लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास और हाईकोर्ट खुले नालों को बंद कराने के निर्देश दे चुके हैं। लेकिन अभी तक नगर निगम इन नालों को कवर नहीं कर पाया।