सहारनपुर। सहारनपुर जिले में दो पुलिस निरीक्षकों समेत 70 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 6706 हो गयी है।
चार साल के बच्चे के सामने पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शनिवार को बताया कि सदर बाजार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, उनकी पत्नी और बेटा कोरोना संक्रमित निकले हैं। जीआरपी के थाना प्रभारी राशिद अली के नमूनों की जांच भी पाजीटिव आई है। सहारनपुर नगर क्षेत्र के अलावा भायला, शाकुम्बरी धाम, चकवाली, गुड़ाना गांव आदि स्थानों से 70 नए कोरोना संक्रमित मामले निकले हैं। जिले में अब तक कोरोना से 96 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 6706 हो गयी है।