मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के चतुर्मुखी विकास के लिये केन्द्र और राज्य सरकार 70 करोड़ रुपये से अयोध्या के कुंडों का विकास करेगी।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या के चतुर्मुखी विकास के लिये केन्द्र व राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। राम की पैड़ी गुप्तार घाट के सौंदर्यीकरण के बाद अब केन्द्र व राज्य सरकार विलुप्त हो चले या जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े पौराणिक कुंडों का जीर्णोद्धार करवाने जा रही है। केन्द्र सरकार का पर्यटन विभाग और राज्य सरकार द्वारा करीब सत्तर करोड़ रुपये से अयोध्या के कुंडों का विकास करेगी। इसके लिये नोड अर्बन लैब को प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश दिया गया है।
सतना : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के फार्म हाउस को नगर निगम ने गिराया
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हो चुकी है। जिसमें अयोध्या के विलुप्त हो रहे या जीण-शीर्ण अवस्था में पड़े पौराणिक कुंडों के विकास के लिये मंथन किया गया है।
बैठक में इस योजना का प्रस्तुतीकरण भी किया गया है। संस्था कुंडों के विकास के लिये अनेक योजना बनाई जा रही है। संस्था स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलकर और मौके पर निरीक्षण को अंतिम रूप दे रही है।
हाईवे पर पहुंचे नाग-नागिन, एक घंटे तक लगा रहा भारी जाम
अयोध्या विधानसभा के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक चरण में दशरथ कुंड, अग्निकुंड, विद्या कुंड, गणेश कुंड व हनुमान कुंड का प्रस्ताव बनाया गया है। इसको और विस्तृत करने के लिये अन्य कुंडों को भी शामिल किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य विरासत के विकास को महत्तव देना, रामराज्य के मूल प्रभाव को लेते हुए विकास करना और पर्यटन विकास के लिए गुप्तार घाट से नयाघाट तक के विकास कार्यों को महत्व देना है। उन्होंने बताया कि यही नहीं अयोध्या धाम के मुख्य स्थानों को पूर्ण विकसित करने को भी प्राथमिकता देने की घोषणा है, ताकि टूरिस्ट पर्यटन केन्द्र मानकर कुछ स्थानों पर जरूर पहुंचे।
सीएम योगी ने 87 लाख गरीबों के खाते में ट्रांसफर की 1311 करोड़ रुपए पेंशन
इस बीच विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अयोध्या को पर्यटन केन्द्र बनाकर अयोध्या को एक नई दिशा दी जाय ताकि दूरदराज से पर्यटक अयोध्या पहुंचें और पौराणिक स्थलों का भ्रमण कर उसके इतिहास के बारे में जान सकें।