नई दिल्ली। दुनिया में शराब के प्रति लोगों की दीवानगी इस कदर है कि शौकीन लोग लाखों रुपये लुटाते नजर आए हैं, लेकिन क्या कभी आपने 39 लाख रुपये में महज एक बोतल शराब खरीदने की खबर सुनी है।
ये सच है ऐसा हुआ है। हांगकांग में जहां नीलामी में ग्लेन ग्रांट व्हिस्की की एक बोतल को नीलामी में 39 लाख रुपये में बेचा गया है। बता दें कि एक शराब की बोतल 72 साल पुरानी है इसलिए इतनी महंगी बिकी है।
बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाए : बीजद
यह पहली बार है जब 1948 में बने ग्लेन ग्रांट व्हिस्की की एक बोतल को स्वतंत्र रूप से बॉटलर गॉर्डन और मैकफेल द्वारा नीलामी में में पेश किया गया है। स्कॉटलैंड के ग्लेन ग्रांट सिंगल माल्ट व्हिस्की की 72 साल पुरानी बोतल की नीलामी 54,000 हांगकांग डॉलर यानी की लगभग 39 लाख रुपये में हुई है। बता दें कि 72 साल पुरानी उस शराब की बोतल को बेचने वालों को 300,000 से 380,000 हांगकांग डॉलर मिलने की उम्मीद थी।