काबुल। अफगानिस्तान में शांति वार्ता की प्रक्रिया के आगे बढ़ने के बाद भी हिंसा की वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है। कंधार प्रांत में कई स्थानों पर अफगान सेना से संघर्ष में 74 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। राजधानी काबुल में एक कार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई।
Nissan Magnite का मेंटेनेंस खर्च होगा सिर्फ 29 पैसे प्रति किमी
अफगान रक्षा मंत्रालय के अनुसार पिछले दिनों में कंधार में हिंसा की वारदातों में तेजी आई है। जगह-जगह तालिबानी आतंकवादियों के हमलों का जवाब दिया गया। इसमें 74 तालिबानी हमलावर मारे गए। रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह में भी 82 तालिबानी आतंकवादी सेना की कार्रवाई में मरे थे।
नेपाल में अप्रैल-मई में होंगे मध्यावधि चुनाव, राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान
इधर राजधानी काबुल में पीडी 5 क्षेत्र के स्पिन कैले स्क्वायर में एक कार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत और पन्द्रह लोग घायल हो गए। बम विस्फोट यहां के सांसद हाजी खान मुहम्मद वारडक को निशाना बनाकर किया गया था। उस समय सांसद अपनी कार में नहीं थे। काबुल में नौ स्थानों पर रॉकेट से हमला किया गया।
महाराष्ट्र में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य
एक दिन पहले बाल्ख प्रांत में एक क्षेत्रीय नेता को बम विस्फोट में मारने की कोशिश की गई थी। यहां पर तीन वाहनों में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। काबुल में हाल में ही कुछ बड़ी घटनाओं से इस बात की आशंका है कि वारदातों में और तेजी आ सकती है। पिछले दिनों अफगान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी महबूबुल्लाह माहेबी और उनके सहायक की गोली मारकर हत्या कर की गई थी।