उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के सरायइनायत इलाके से पुलिस ने कार से 75 किलो गांजा बरामद किया और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने शु्क्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरायइनायत पुलिस ने सूचना के आधार पर केसरवानी कोल्ड स्टोरेज सहसों के सामने से चेकिंग के दौरान कल रात कार से 75 किलो गांजा और कुछ नकदी बरामद की गई। मौके से भदोही निवासी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू और प्रयागराज निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।