इम्फाल। मणिपुर में विधानसभा की चार सीटों पर वोटिंग का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर दो बजे तक यहां चारों सीटों पर 76.28 फीसदी वोट पड़े। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के साथ यहां वोटिंग कराई जा रही है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इन चार सीटों पर 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 1.35 लाख से ज्यादा मतदाता 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं।
Winter Care Tips: जानिए, सर्दियों के मौसम में धूप सेंकने से क्या फायदे मिलते है?
बता दें कि थोउबल जिले की लिलोंग और वांगजिंग तेंठा तथा कांगपोकपी की सैतू और पश्चिमी इम्फाल की वांगोई सीट कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं। ये विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। सत्तारूढ़ बीजेपी यहां तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चौथी सीट पर वह एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है।
कांग्रेस के सभी सीटों पर उम्मीदवार
वहीं कांग्रेस ने सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के खतरे के बीच हो रहे मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को संक्रमणमुक्त (सेनेटाइज) करने और मास्क पहनने की व्यवस्था है। हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर, दस्तानों और हैंड सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
हो रही है 4638 पदों पर बंपर भर्तियां, यहाँ लीजिये पूरी जानकारी
10 नवंबर को आएगा रिजल्ट
जिन मतदाताओं में कोविड-19 के लक्षण होंगे, वे मतदान के अंतिम घंटे में मतदान कर सकेंगे। सभी मतदान कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) मुहैया कराए गए हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी।