लेबनान में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 779 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,297 हो गई है। जबकि पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 286 पहुंच गई है।
रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी अस्पताल के महानिदेशक फिरास अबियाद ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना के मामलों में दैनिक वृद्धि चिंताजनक है और जबकि देश में आपातकालीन स्थिति के लिए केवल 60 बिस्तर मौजूद है।
नेल पोलिश लगाने के बाद सुखाने के लिए कभी न करे इस तरीके का इस्तेमाल
श्री अबियाद ने स्कूलों के फिर से खुलने और सदिर्याें में फ्लू के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए सरकार से विनाशकारी स्थिति से बचने के लिए खास रणनीति अपनाने का आग्रह किया है।