Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हमलावरों ने रॉकेट से गाड़ी पर किया हमला, PTI नेता समेत 8 की मौत

Rocket Attack

Rocket Attack

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक हमले में एक पीटीआई नेता की मौत हो गई है। उनके साथ-साथ 7 अन्य लोगों की भी मौत की खबर है। जानकारी के मुताबित ये हमला अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर किया था जिसमें पीटीआई नेता आतिफ मुनसिफ खान और 7 अन्य लोगों की मौत हो गई।

जियो टीवी की खबर के मुताबिक एक रॉकेट से गाड़ी को निशाना (Rocket Attack) बनाया गया था जिसके बाद गाड़ी आग की लपटों में जल गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गाड़ी को धू ध करके जलते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक ये हमला खैबर पख्तूनख्वा के एबटाबाद जिले के हवेलियन में हुआ है। इस हमले में मारे गए पीटीआई नेता हवेलियन से ही तहसिल नाजिम थे। जिस वक्त ये हमला हुआ, उस वक्त वह अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी।

23 को धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण करने पर होगा ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम

इसके बाद उन्होंने गाड़ी पर रॉकेट लॉन्चर (Rocket Attack) भी दागे जिससे गाड़ी में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक इस हमले में पीटीआई नेता के अलावा मारे गए हमले में 4 सिक्योरिटी गार्ड और तीन अन्य कार्यकर्ता शामिल है।

Exit mobile version