Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्य के 9 जिलों में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, जानिए क्या खुला, क्या बंद

weekend lockdown in hariyana

weekend lockdown in hariyana

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज रात 10 बजे से प्रदेश के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। ये लॉकडाउन आज (शुक्रवार) रात 10 बजे से 3 मई (सोमवार) सुबह 5 बजे तक रहेगा। जिन 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगेगा, उनमें पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, फतेहबाद, हिसार, सिरसा शामिल हैं।

हरियाणा में आज से दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह 3 मई की सुबह तक रहेगा।

यूपी में कोरोना के 34,626 नए मामले, 32,494 मरीज हुए रोगमुक्त

लॉकडाउन के दौरान यहां रहेगी छूट

– लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति पैदल यात्रा नहीं करेंगे, न ही वाहन से यात्रा कर सकेंगे।

– कानून-व्यवस्था/आपातकालीन सेवा और नगर निकाय सेवा, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, मीडिया से जुड़े लोगों को छूट मिलेगी।

– परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों या परीक्षा ड्यूटी में तैनात लोगों को पहचान पत्र के आधार पर छूट मिलेगी।

– आश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़े उद्योग के लोगों को छूट मिलेगी।

– अस्पताल, पशु चिकित्सालय, अन्य चिकित्सा संस्थान, चिकित्सा सामग्री के उत्पादन एवं वितरण, डिस्पेंसरी, मेडिकल शॉप, क्लीनिक, लैब खुले रहेंगे।

यूपी में जनता की सांसों के साथ खिलवाड़ हो रहा है : अखिलेश

– सिटी मजिस्ट्रेट से पहले से परमिशन लेकर होने वाले विवाह समारोह में केवल 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

– जो भी व्यक्ति वीकेंड लॉकडाउन से जुड़े प्रावधानों का उल्लंघन करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

– चिकित्साकर्मी, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ को छूट प्रदान की जाएगी।

– रेस्टोरेंट/होटल केवल होम डिलीवरी के लिए खुले रहेंगे।

वाणिज्यिक और व्यापारिक प्रतिष्ठान से जुड़ी इन सेवाओं को भी छूट मिलेगी:

  1. टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और केबल सर्विस
  2. भोजन, फॉर्मास्युटिकल, चिकित्सा उपकरणों समेत जरूरी सामान की डिलीवरी
  3. पेट्रोल पंप, एलपीजी, पेट्रोलियम और गैस रिटेलर और स्टोरेज प्रतिष्ठान
  4. प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस
  5. कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस सर्विस
Exit mobile version